Welcome to the Aatmanirbharbihar

About Us

Home / About Us
हमारे बारे में जानें

We serve the humanity

भारत की 65 फीसदी आबादी की औसत उम्र 35 साल है ,जो दुनिया में सबसे युवा देश हैं। जरूरत है तो बस इन युवाओं के सपनों को सही रास्ता दिखाने की। इसी सोच और जज्बे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले की प्राचीर से पहली बार 'स्टार्टअप इंडिया' की घोषणा की थी । 16 जनवार्य 2016 को इसकी शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा - " जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता । जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला हैं। हमारा सपना है देश का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बने ।"

हमारा उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देकर रोजगार सृजित करना है। हमारा प्रयास है की भारतीय उत्पादों को हर स्तर पर उन्हें अपनी गुणवत्ता एंव पहचान के साथ स्थापित किया जा सके। जिसमे लोगों को अपनी नयी सोच के साथ स्वस्थ माहौल में सभी स्तर पर काम करने के लिए जागरूक कर प्रेरित करना है। हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय उत्पादों एवं स्टार्टअप्स वेनर्चस को प्रचार से लेकर उन्हें बाजार में स्थापित कर आमलोगों के बीच पहुंचाने में सहायता करना है। तभी आत्मनिर्भर भारत के साथ हमारा बिहार भी " आत्मनिर्भर बिहार "बनेगा।

हमारा संकल्प कुटीर उद्योग, लघु एवं मंझोले उद्योग खासकर कृषि पर आधारित और किसान को जोड़ते हुए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक बेहतरीन संरचना को बनाना पड़ेगा और आम जनों तक पहुँचाना होगा | इसमें हमारा ध्यान बेहतरीन प्रतिभा, गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों और प्रौद्योगिकी पर आधारित आधुनिक सप्लाई चेन पर होगा |

Know More

हमारा उद्देश्य

हमारी योजना का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर लोगो को जागरूक कर विभिन्न व्यापारिक योजनाओं को स्वरोजगार के रूप में अपना व्यापार शुरू करने के लिए प्रेरित करना हैं | स्वरोजगार या रोजगार चाहने वाले को उनकी रूचि और कार्य विशेषता के आधार पर बिहार के गांव से लेकर शहर तक के युवाओ को अपना व्यापार शुरू करने के लिए प्रेरित करना और मार्गदर्शन देने के साथ-साथ रोजगार के लिए जमीनी स्तर पर एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना है | जो खुद स्थानीय स्तर पर लोगो को अपने व्यापार के साथ नए स्टार्टअप्स से जोड़कर रोजगार का भी बड़ा अवसर देगा |

हमारा उद्देश्य है, की स्थानीय उत्पादों एवं स्टार्टअप्स वेनर्चस को प्रचार से लेकर उन्हें बाजार में स्थापित कर आमलोगों के बीच पहुंचाने में सहायता करना हैं | तभी देश के साथ हमारा बिहार भी " आत्मनिर्भर बिहार " बनेगा

You can join us

Our Programs

Healthy Food
Fair Education
Safely House & Shelter
Health & Medicine Fund
Legal Rights
Political Awareness

105

Volunteers

180

Campaign

5

Awards
Meet Our Team

Dedicated Volunteer

Chairman Cum Managing Trustee

Social Activist

If you have a business
don't wait

Register Now